
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) की घोषणा कर दी गई है। सरकारी स्कूलों (Government Schools) के लिए शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी 2023 से शुरू होगा, जो 15 जनवरी 2023 को समाप्त होगा। यह जानकारी दिल्ली सरकार ने दी है। सरकार ने कहा कि शिक्षा निदेशालय के तहत आने वाले सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश के दौरान बंद रहेंगे। हालांकि, 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान नहीं किया गया है। इन दोनों कक्षाओं के लिए 2 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक रेमेडियल क्लास आयोजित की जाएंगी।
दिल्ली सरकार की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक, इन रेमेडियल क्लास का आयोजन छात्रों के रिवीजन के लिए किया जाएगा, ताकि उन्हें परीक्षा में मदद मिल सके। रेमेडियल क्लास के लिए शेड्यूल भी जारी किया गया है। शेड्यूल के मुताबिक, क्लास मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12.50 बजे तक लगेगी। वहीं, शिक्षकों को सुबह 8 बजे तक स्कूल पहुंचना होगा और वे दोपहर 1 बजे के बाद फ्री हो जाएँगे। जबकि इवनिंग शिफ्ट में क्लास दोपहर 1.30 बजे से शुरू होकर शाम 5.50 बजे तक चलेगी।