
कोरोना संक्रमण (Corona Virus) धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैलता जा रहा है। लगभग 19 देश इससे प्रभावित हो चुके हैं। चीन (China) में इसकी चपेट में आने वालों का आँकड़ा अब 20 हजार के पार हो गया है, जिसमें से 425 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस संक्रमण के दुनिया भर में फैलने के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पहले ही अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल (International Health Emergency) घोषित कर चुका है।
आपको बता दें कि इस संक्रमण की शुरुआत चीन से हुई थी। खबरों के मुताबिक, यह एक व्यक्ति के द्वारा संक्रमित मांस खाने से फैला। इसके कीटाणु हवा में फैल जाते हैं, जिसकी वजह से यह संक्रमण तेजी से फैलता है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए कुछ निर्देश भी जारी किए हैं। इस संक्रमण के लक्षण हैं- साँस लेने में तकलीफ, जुकाम, नाक बहना, तेज सिर दर्द, खाँसी, गले में खराश और निमोनिया जैसी समस्याएँ होना। कुछ सावधानियाँ अपनाकर इससे बचा जा सकता है, जैसे- हाथों को साफ रखें, भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, खाँसते और छींकते समय नाक और मुँह को ढ़कें, मास्क का उपयोग करें, सांप और पक्षियों का सेवन बिल्कुल न करें, सब्जियाँ और फल अच्छी तरह धो कर खाएं, इत्यादि। किसी भी लक्षण के दिखने पर मरीज को तुरंत अस्पताल ले जाएँ। समय पर इसका इलाज संभव है।