
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के तूफानी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) के लिए एक बड़ी खबर आई है। वार्नर को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की कप्तानी दोबारा मिल गई है। वे न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाड़ी केन विलियमसन (Ken Williamson) की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले दो सालों (2018 और 2019) में टीम की अगुवाई की थी। विलियमसन को 2018 में उस समय टीम का कप्तान बनाया गया था, जब वॉर्नर को गेंद से छेड़छाड़ के मामले में प्रतिबंधित (Ban) कर दिया गया था।