कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतदान जारी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के लिए मतदान (vote) शुरु हो चुकी है। आज यानी 10 मई को राज्य की 224 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। राज्य की 224 विधानसभा सीटों के लिएर 2,615 उम्मीदवार खड़े हैं, जिन पर वे अपनी किस्मत आजमा रहें हैं। दक्षिण राज्य कर्नाटक चुनाव को लेकर राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि, अगर राज्य में ज्यादा से ज्यादा लोग वोट देने के लिए निकले तो सत्ता परिवर्तन की पूरी संभावना हैं।

सियासत जानकारों का यह भी कहना है कि, कर्नाटक चुनाव में दो बार जीतकर कोई पार्टी कभी भी सत्ता पर काबिज नहीं हो पाई है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि एक बार फिर से जीत की तैयारी कर रही सत्तारूढ़ बीजेपी दोबारा सत्ता में आएगी या कांग्रेस का “हाथ का जादू” कर्नाटक की जनता पर काम करेगा।