
पिछले हफ्ते बॉलीवुड (Bollywood) के दो बड़े सितारे इस दुनिया को अलविदा कह गए। अब इन दो दिग्गज कलाकारों – ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और इरफान खान (Irrfan Khan) को वर्चुअल कंसर्ट (Virtual concert) के जरिए श्रद्धांजलि दी जाएगी। कलर्स चैनल इन दोनों सितारों को एक संगीत कार्यक्रम ‘दर्द-ए-दिल – ए म्यूजिकल ट्रिब्यूट टू ऋषि कपूर एंड इरफान’ के जरिए श्रद्धांजलि देने जा रहा है। इस कार्यक्रम में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया, मनीष पॉल, सुखविंदर सिंह, आदित्य नारायण, हिना खान और अर्जुन बिजलानी के साथ ही राइजिंग स्टार के प्रतियोगी भी शामिल होंगे। यह वर्चुअल कंसर्ट रविवार 10 मई को दोपहर 12:00 से शाम 5:00 बजे तक कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा।