
भारतीय टेस्ट टीम (Indian test team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज स्पष्ट किया कि वह दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में आगामी एकदिवसीय श्रृंखला (ODI series) के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस खबर ने उनकी उपलब्धता और टीम के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) के साथ उनके विवादों को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। कोहली ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “मैं चयन के लिये उपलब्ध था और मैं हमेशा चयन के लिए उपलब्ध हूँ। मैंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से मैच नहीं खेलने को लेकर भी संपर्क नहीं किया है। मैं दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला के लिए खेलूँग और पहले भी खेल रहा था।”
उन्होंने कहा, “मैंने बीसीसीआई के साथ इस मामले में कोई संवाद नहीं किया है कि मैं आराम करना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों से कहा जा रहा है कि मैं श्रृंखला में नहीं खेलूंगा तो ऐसा कुछ भी नहीं हैं।”