
अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) एक मंझे हुए कलाकार हैं। अपने अभिनय से उन्होंने सभी को प्रभावित किया है। इस बार विक्की ने कुछ ऐसा कारनामा कर डाला है, जिससे हर कोई हतप्रभ है। विक्की ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर (Shared photo on social media) की है। इसमें वे चार्ली चैपलिन के रूप में नजर आ रहे हैं। इस मेकअप में कोई भी उन्हेें पहचान नहीं पा रहा। दरअसल, विक्की ने ऐसा महान कॉमेडियन चार्ली चैपलिन को एक अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि (Tribute to Great Comedian Charlie Chaplin) देने के लिए किया है। विक्की ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, “सबसे महान कलाकार”। विक्की के प्रशंसकों को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है।