वैधा फिल्म की मुख्य अभिनेत्री दीपा आका ने की खुदखुशी

फिल्मी दुनिया के लिए एक बुरी खबर है। युवा तमिल अभिनेत्री पॉलीन जेसिका (Young Tamil Actress Pauline Jessica) ने चेन्नई में आत्महत्या कर ली हैं। उनका शव विरुगमबक्कम में अपने कमरे में फंसी पर लटका मिला हैं। पॉलीन जेसिका की पहचान दीपा के रूप में की जाती है। वैधा फिल्म में उन्होंने महिला लीड रोल में काम किया था। आपको बता दें की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हैं और अब इसकी जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि अपनी लव लाइफ से तंग होकर दीपा उर्फ ​​पॉलीन जेसिका (Deepa aka Pauline Jessica) ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। 29 साल की उम्र में पॉलीन जेसिका (Pauline Jessica) की मौत से फैन्स के साथ ही इंडस्ट्री में मातम है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। नोट में Pauline Jessica ने लिखा है कि मेरी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए। उन्होंने लिखा है कि वे जीवन भर केवल एक व्यक्ति से प्यार करती हैं। हालांकि पत्र में उस व्यक्ति का जिक्र नहीं किया गया है। दीपा उर्फ ​​पॉलीन जेसिका ने कुछ फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें माईस्किन की थुप्परिवलन भी शामिल है। अभिनेत्री को किसी से प्यार हो गया था और ऐसी समस्याएं पैदा हो गई थीं जिन्हें वह संभालना मुश्किल हो गया था।