रेड 2′ में नजर आएंगी वाणी कपूर

बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actor) अजय देवगन (Ajay Devgn) की 2018 की फिल्म ‘रेड’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने पोस्टर साझा कर इसके सीक्वल की घोषणा की थी। बताया गया कि अजय एक बार फिर आयकर विभाग अधिकारी बनकर छापेमारी करने को तैयार हैं। अब फिल्म की अभिनेत्री का भी खुलासा हो गया है। इलियाना डिक्रूज ‘रेड’ में नजर आई थीं, लेकिन इस बार वह सीक्वल में नजर नहीं आएंगी। इलियाना की जगह अभिनेत्री वाणी कपूर ने ली है। अब वाणी कपूर ‘रेड 2’ में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।