
एनसीपी (NCP) के शरद पवार और अजित पवार (Sharad Pawar and Ajit Pawar) गुट बुधवार को दक्षिण मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र और बांद्रा के भुजबल नॉलेज सिटी में अपनी अलग-अलग बैठक करेंगे। दोनों गुटों के पदाधिकारियों ने बताया कि एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार दोपहर एक बजे अपने खेमे में नेताओं की बैठक बुलाई है, जबकि शिंदे-फडणवीस सरकार (Shinde-Fadnavis government) में शामिल अजित पवार गुट की बैठक सुबह 11 बजे होगी। दोनों गुटों ने दावा किया है कि उन्हें ज्यादातर विधायकों का समर्थन हासिल है।
गौरतलब है कि एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने रविवार को बगावत करते हुए महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ ही पार्टी के आठ अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। वहीं, समान नागरिक संहिता (UCC) पर कानून मंत्रालय की संसदीय समिति की सोमवार को अहम बैठक हुई। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद शामिल हुए। इसमें भारत सरकार के लॉ कमीशन के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था।।