बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर भड़के ब्रिटेन के सांसद 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) पर विवाद थमने नाम नहीं ले रहा है। अब ब्रिटेन के एक और सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है। ब्रिटेन के सांसद (UK MP) रॉबर्ट ब्लैकमैन ने डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ को लेकर बीबीसी पर ही सवाल खड़े किए हैं। ब्लैकमैन ने बुधवार (15 फ़रवरी 2023) को जयपुर में मोदी सरकार का बचाव करते हुए इस डॉक्यूमेंट्री को अपमानजनक करार दिया है। ब्रिटेन के सांसद रॉबर्ट ब्लैकमैन (Robert Blackman) ने कहा कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में मुद्दों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है।

आपको बता दें कि ब्रिटेन के सांसद रॉबर्ट ब्लैकमैन ने जयपुर में कहा, “बीबीसी डॉक्यूमेंट्री व्यंग्य और अपमान से भरी है। मैंने डॉक्यूमेंट्री के दोनों हिस्से देखे हैं। यह देखकर मेरा खून खौल उठा। मुझे लगता है कि बीबीसी को ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए। भारत सरकार को यह तय करने का अधिकार है कि देश में क्या दिखाया जा सकता है और क्या नहीं।”