
ट्विटर (Twitter) को सब्सक्रिप्शन चार्ज (Subscription Charge) नहीं देने वाले यूजर्स के अकाउंट से वेरिफाइड ब्लू टिक (Blue Tick) हटा दिया गया है। जिनके ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है उनमें कई दिग्गज शामिल हैं। ब्लू टिक हटाने वालों में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath), दिल्ली से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal), क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा (Cricketers Virat Kohli and Rohit Sharma), अभिनेता अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और आलिया भट्ट (Actors Amitabh Bachchan, Salman Khan, Shah Rukh Khan, Akshay Kumar and Alia Bhatt) जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।
आपको बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने यूजर्स को फ्री में मिलने वाले ब्लू टिक को हटा दिया है। अब ट्विटर अपने यूजर्स से ब्लू टिक देने पर मासिक शुल्क ले रहा है। अब ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को ट्विटर ब्लू का (Twitter Blue) सब्सक्रिप्शन लेना होगा। कंपनी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि प्लेटफॉर्म पर फ्री ब्लू टिक की अंतिम तारीख 20 अप्रैल 2023 तक ही है।
आपको बता दें कि इलॉन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर खरीदने के बाद ही कई नए फैसले लिए थे, जिसमें ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। ट्विटर ब्लू के तहत ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने एक तय रकम चुकानी होती है। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की सुविधा भारत में कुछ समय पहले ही शुरू की गई है। ट्विटर ब्लू की कीमत भारत में मोबाइल के लिए 900 रुपए प्रति माह और वेब वर्जन के लिए 650 रुपए रखी गई है।