टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मशहूर टीवी शो (famous tv shows) ‘ससुराल सिमर का’ में अंजलि भारद्वाज (Anjali Bhardwaj) का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री वैशाली ठक्कर (Actress Vaishali Thakkar) ने आत्महत्या कर ली है। उनकी उम्र 30 वर्षीय थी। वैशाली ठक्कर ने इंदौर की साईं बाग कॉलोनी में फांसी लगाकर खुदकुशी की है। उन्हें स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में संजना के रोल से भी खूब पॉपुलैरिटी मिली थी।

इंदौर के एसीपी एम रहमान (ACP M Rahman) के मुताबिक वैशाली ठक्कर को पड़ोस में रहने वाले राहुल नाम के लड़के ने परेशान कर रखा था, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। वैशाली किसी और से शादी करने वाली थी, लेकिन राहुल ने इसे इसलिए तोड़ा ताकि वह खुद वैशाली से शादी कर सके। वैशाली की आत्महत्या के बाद से राहुल फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।