
बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता अजय देवगन (Famous actor Ajay Devgan) अब मैदान में फुटबॉल कोच के किरदार में नज़र आएंगे। आज (2 अप्रैल) एक्टर अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर वह फैंस को तोहफ़ा देने के कैसे चूक सकते थे। अजय के जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों के लिए अभिनेता की आगामी फिल्म मैदान का एक और ट्रेलर रिलीज किया गया। इसने सभी का उत्साह और भी बढ़ गया है।
ट्रेलर की शुरुआत अजय के विश्वास के साथ शुरू होती है. प्रियामणि उनसे कहती हैं कि पूरी इंडिया में किसी को नहीं लगता कि हम जीतेंगे…लेकिन आपको लगता है, लेकिन कब? ट्रेलर में अजय को एक कोच के तौर पर बेहद आत्मविश्वासी दिखाया गया है। वो हारता है पर हार नहीं मानता है। उसके आस पास के लोग उसे नीचा गिराने की कोशिशि करते हैं। लेकिन वो और ऊपर उठता है।