अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव

आज अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं (Presidential Election in America)। देश के 45वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस बार का मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनके प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन (Jo Biden) के बीच है। इस समय अमेरिका की हालत बहुत ज्यादा खराब है। पूरे विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना की मार झेल रहे अमेरिका के लिए यह चुनाव काफी अहम हैं, जो अगले चार सालों के लिए अमेरिका का भविष्य तय करेंगे।

अमेरिका के चुनाव भारत के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। भारत और अमेरिका के बीच काफी मजबूत रिश्ता है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अच्छा तालमेल है। वहीं ट्रंप के प्रतिद्वंदी बिडेन भारत की कई मुद्दों पर आलोचना कर चुके हैं।