
आज शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) का चौथा दिन है। नवरात्रि के चौथे दिन माँ दुर्गा (Maa Durga) के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा (Maa Kushmanda) की पूजा आराधना की जाती है। नवरात्रि में मां कूष्माण्डा की साधना-आराधना करने से माता अपने भक्तों को असाध्य से असाध्य रोगों से मुक्ति और अच्छी सेहत का आशीर्वाद प्रदान करती हैं।
देवी कूष्मांडा रिद्धि-सिद्धि को देने वाली मां है। मां दुर्गा का ये स्वरूप अपने भक्त को आर्थिक ऊंचाईयों पर ले जाने में निरन्तर सहयोग करने वाला है। इस मां के आशीर्वाद से आर्थिक स्थितियां मजबूत होती हैं। साथ ही घर से दरिद्रता दूर होती है। देवी कूष्मांडा की आठ भुजाएं हैं इसलिए यह अष्टभुजा देवी भी कहलाती हैं। आज पूजा के साथ मां कूष्मांडा की आरती करने और मंत्र जपने से सुखों की प्राप्ति होती है। मां कूष्मांडा की आरती और मंत्र इस प्रकार है