आज महाशिवरात्रि का पर्व

आज पूरे देश भर में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) मनाई जा रही है। हिंदू कैलेंडर (Hindu calendar) के हिसाब से आज देशभर में महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। मान्यता है कि आद के दिन ही महादेव और पार्वती का विवाह हुआ था (Mahadev and Parvati were married)। महादेव और माता पार्वती के मिलन का जश्न मनाने के लिए शिव के भक्त इस दिन व्रत रखते हैं और विधि विधान से मातारानी और भोलेनाथ का पूजन करते हैं।

आपको बता दें कि भोलेबाबा पसंदीदा चीजें जैसे तीन बेलपत्र, भांग, धतूरा, जायफल, कमल गट्टे, अक्षत, फल, मिष्ठान, मीठा पान, इत्र और दक्षिणा चढ़ाएं। इसके बाद शिवचालीसा का पाठ करें. ॐ नमः शिवाय या ॐ नमो भगवते रूद्राय मंत्र का जाप करें।

महाशिवरात्रि त्रयोदशी चतुर्दशी आज दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से 12 मार्च दोपहर 3 बजकर 3 मिनट तक रहेगी। लेकिन महाशिवरात्रि का व्रत आज  ही रखा जाएगा। इसी रात में जागरण का महत्व है क्योंकि 11 मार्च की रात चतुर्दशी तिथि की रात कहलाएगी।