आज भारतीय टीम के 5 खिलाड़ियों का जन्मदिन

आज की तारीख भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के लिए काफी अहम है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आज पाँच खिलाड़ियों का जन्मदिन है जो भारत के लिए खेल चुके हैं या अभी खेल रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों के जन्मदिन के मौके पर बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट शेयर कर उनके उज्ज्वल भविष्य (Bright Future) की कामना की है। इन पांचों खिलाड़ियों ने अलग-अलग समय और अलग-अलग फॉर्मेट में कमाल किया है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Fast Bowler Jasprit Bumrah), ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Allrounder Ravindra Jadeja) और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Batsman Shreyas Iyer) का आज जन्मदिन है। इसके अलावा इसी दिन करुण नायर (Karun Nair) और पूर्व क्रिकेटर रुद्र प्रताप सिंह (Rudra Pratap Singh) का भी जन्मदिन है।