आज घर से बेघर होगी टीना दत्ता

‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) से जुड़ी एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि टीना दत्ता (Tina Dutta) घर से बेघर हो गई हैं। उन्हें इसी हफ्ते नॉमिनेटे (Nominate) किया गया था। उनके साथ निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia), सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और एमसी स्टैन (MC Stan) भी नॉमिनेटेड थे। टीना दत्ता सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रेंड कर रही हैं। उनके बाहर होने की ख़बर से कुछ लोग खुश हैं तो कई दुखी हैं। आज (9 दिसंबर) वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) टीना की क्लास भी लगाएंगे, जिससे वह फूट-फूट कर रोएंगी।

आज के एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि बाहर की बातों को घर में लाने की वजह से सलमान खान टीना दत्ता की क्लास लगाएंगे। जैसे ही वह पूछते हैं कि क्या उन्हें कोई परेशानी है उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। वह कन्फेशन रूम में जाती है और बताती है कि वह अब ऐसा करने में सक्षम नहीं है।