
मध्य प्रदेश के इंदैर में गैंगरेप का एक मामला सामने आया है। जहाँ स्कूल फ्रेंड ने शादीशुदा महिला को मिलने के लिए बुलाया था। लेकिन उसने अपने दो दोस्तों के साथ महिला को कमरे में बंद करके गैंगरेप किया। जानकारी के मुताबिक यह सारा मामला मामला इंदौर के मंगलिया थाना क्षेत्र का है। जहां रोहित नाम का युवक ने पीड़ित महिला को मिलने के लिए बुलाया हुआ था। उसके बाद वह उसे अपने साथ एक कमरे में लेकर गया और रुम में पहले से मौजूद दो दोस्तों के साथ गैंगरेप किया। महिला ने इसकी शिकायत पर छत्रीपुरा पुलिस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।