केरल सोना तस्करी के तीन आरोपित ईडी की हिरासत में

केरल सोना तस्करी मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) मामले में बुधवार को तिरुअनंतपुरम (Thiruvananthapuram) स्थित एनआईए की विशेष अदालत ने तीन आरोपियों को 7 दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया है। इनमें पीएस सारिथ, स्वप्ना सुरेश व संदीप नैयर शामिल हैं। इन्हें पूर्व में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया था। ईडी अब इन तीनों आरोपियों का प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज करेगी। केंद्रीय एजेंसी ने पिछले महीने मामला प्रकाश में आने के बाद पीएमएलए के तहत मुकदमा दर्ज किया था। अब ईडी जांच  करेगी और पता लगाएगी कि आरोपियों ने तस्करी की अवैध कमाई से कौन-कौन सी संपत्तियां अर्जित की हैं।