इस बार होंगे गोल्ड ‘क्वारनटीन अवॉर्ड्स’

टेलीविजन पर हर साल ‘गोल्ड अवॉर्ड्स’ (Gold Awards) का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण इसका नाम बदलकर ‘गोल्ड क्वारनटीन अवॉर्ड्स’ (Gold Quarantine Awards) कर दिया गया है। इस गोल्ड अवॉर्ड्स के सीईओ विकास कलांत्री ने बताया कि इस बार यह अवॉर्ड शो किसी भी चैनल पर प्रसारित नहीं होगा। सिर्फ 14 मई को सोशल मीडिया पर इसके विजेताओं के नाम (Winner names on Social Media) ही घोषित किए जाएंगे। यह गोल्ड अवॉर्ड्स टीवी का सबसे बड़ा शो माना जाता है, जिसे टीवी के कलाकारों को दिया जाता है।