
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने इस साल दिवाली के दौरान अयोध्या (Ayodhya) में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम (Deepotsav Program) में 14 लाख दीये जलाने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इरादा एक बार फिर एक साथ किसी भी स्थान पर सबसे अधिक संख्या में दीये जलाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने का है। आपको बता दें कि सरकार ने 2021 में घाटों पर 9 लाख से अधिक दीये जलाकर अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ा था। शहर भर में अन्य 3 लाख दीये जलाए गए। पर्यटन विभाग इस साल 23 अक्टूबर को पड़ने वाली दिवाली की पूर्व संध्या पर मनाए जाने वाले दीपोत्सव पर शहर में 14 लाख से अधिक दीये जलाने की योजना पर काम कर रहा है। शहर के 21 मंदिरों में लगभग 4.5 लाख दीये जलाए जाएंगे, जिससे कुल संख्या 18 लाख से अधिक हो जाएगी।