
अगर आप अपने लिए एक सस्ता और अच्छा स्मार्टफोन (smartphone) खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सैमसंग गैलेक्सी F04 (Samsung Galaxy F04) आपके लिए एक अच्छा स्मार्टफोन हो सकता है। इस स्मार्टफोन में आपको 5000mah की बड़ी बैटरी और 4GB की रैम मिलती है। कोरियन कंपनी सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को पिछले दिनों लाॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की पहली सेल आज दोपहार 12 बजे शुरू होने जा रही है। इस स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए सस्ते में खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी F04 की कीमत वैसे 9,499 रुपये है, लेकिन इसको आप 2,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। इस फोन पर आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट और 1,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानि आप कुल मिलाकर इस पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन को 9,499 रुपये की बजाय 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं।