दृश्यम 2 का ट्रेलर मचा रहा हैं लोगो के दिलो में धमाल

अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन (Shriya Saran) की हिट फिल्म दृश्यम (drishyam) की दूसरी किस्त दृश्यम 2 (drishyam2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस क्राइम मिस्ट्री (crime mystery) फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन और तब्बू  (Ajay Devgan and Tabu) आमने-सामने हैं। कहानी वहीं से शुरू होती है जहां से आखिरी पार्ट में खत्म हुई थी। विजय सलगांवकर और उनके परिवार की नींद हराम करने के लिए इस बार तब्बू एक बार फिर मां के रोल में लौट आई हैं। 

दृश्यम 2 फिल्म को दर्शकों का पूरा प्यार और समर्थन मिल रहा है और यह पहले भी मिली थी। इस फिल्म का थ्रिल कंटेंट (Thrill Content) दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरा है, यही वजह है कि दर्शक लंबे समय से दृश्यम के दूसरे भाग के हर एक अपडेट को लेकर उत्साहित हैं। दृश्यम 2 ट्रेलर काफी जबरदस्त है, ट्रेलर ने फिल्म के थ्रिल और सस्पेंस फैक्टर को ठीक वैसे ही दिखाने की कोशिश की जैसा कि इसके पहले भाग में देखने को मिला। ट्रेलर की शुरुआत विजय सलगांवकर बने अजय देवगन के डायलॉग से होती है। इस डायलॉग में वह कहते हैं- ‘सच पेड़ के बीज की तरह होता है कितना भी दफना लो बाहर आ ही जाता है। इस डायलॉग को देखकर यही लग रहा है कि विजय सलगांवकर का इकबालिया बयान लिया जा रहा हैं। तो क्या विजय सलगांवकर (Vijay Salgaonkar) अपना गुनाह कंफेस कर लेंगे? इस सवाल का जवाब ही फिल्म का सबसे बड़ा ट्विस्ट और क्लाइमैक्स प्लॉट होगा।