
दिल्ली (Delhi) के द्वारका में बेखौफ बदमाशों (fearless crooks) ने फिर खुलेआम एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जहाँ एक सरकारी अस्पताल में एक डॉक्टर (Doctor) का अपहरण करने की कोशिश की। जब वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुए तो उक्त रेजिडेंट डॉक्टर को गोली मारकर फरार हो गए। यह सारी घटना सोमवार रात जाफरपुर कलां इलाके में स्थित प्रसिद्ध राव तुलाराम अस्पताल की है। डॉक्टर की पहचान हेमंत के रूप में हुई है। डॉक्टर हेमंत सोमवार को अस्पताल से बाहर चाय पीने के लिए निकले थे। इसी दौरान उनको गोली मारी गई। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।