वर्दी में मसाज कराने स्पा पहुंचा दरोगा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक और दरोगा का स्पा कराते हुए वीडियो सामने आया है। दरोगा को पुलिस की वर्दी पहने हुए मसाज कराते हुए वीडियो में देखा जा सकता है। थाना सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पुलिस चौकी में तैनात दरोगा राकेश चंद्र शर्मा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दरोगा फेस मालिश कराते दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दरोगा एक महिला से फेस मसाज करा रहे हैं। वीडियो के वायरल होने पर प्रशासन ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।

वहीं, प्रयागराज में ही बीते बुधवार देर रात सिविल लाइंस के मसाज पार्लर में महिला स्टाफ से अभद्रता करने वाले दारोगा कलीमउल्ला को जेल भेज दिया गया है। दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए एसएसपी शैलेश पांडेय ने उसे निलंबित कर दिया था। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं।