आज ही के दिन आया था पहला फिल्म प्रोजेक्टर

आज ही के दिन, यानि 21 अप्रैल1895 को, पहले प्रोजेक्टर (Projector) ने फिल्मी जगत में  प्रवेश किया था। अमेरिका (America) में विकसित इस पहले फिल्म प्रोजेक्टर (Film Projector)का नाम पैनोप्टिकॉन था, जिसे न्यूयॉर्क (New York) में प्रदर्शित किया गया। इसका अविष्कार वुडविल लैथम (Woodville Latham) और उनके पुत्रों, ऑटवे लैथम (Otway Latham) और ग्रे लैथम (Grey Latham) ने किया था। इसी प्रोजेक्टर से पहली बार दर्शक बड़े पर्दे पर फिल्म का प्रदर्शन देख सके। इससे पहले एक बार में केवल एक ही व्यक्ति फिल्म देख सकता था। इस प्रोजेक्टर के आने सेे एक साथ बड़ी संख्या में लोगों ने फिल्म देखने का लुत्फ उठाया।