
कल शाम जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले के कीगाम नामक गांव में संदिग्ध आतंकियों ने एक दुकानदार पर हमला कर दिया। इस हमले में दुकानदार की मौत हो गई। इसके बाद आतंकियों ने एक पुलिस अफसर से हथियार छीनने की भी कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग करते हुए उनका पीछा किया। पुलिस ने घटनास्थल से 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए लोग आतंकी हैं। मामले की जाँच की जा रही है।