
सोमालिया में मोगादिशू में एक होटल में आतंकी हमला हुआ है। जिसमें कम से कम 8 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि मोगादिशु के हयात होटल में आतंकी हमला हुआ हैं। आपको बता दे कि मुंबई आतंकी हमले की तर्ज पर सोमालिया में बड़ा आतंकी हमला किया गया है। राजधानी मोगादिशु स्थित होटल हयात पर आतंकियों ने कब्जा जमा लिया है। आतंकी हमले में अब तक 8 से 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस साल मई में राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद के सत्ता संभालने के बाद यह पहला बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा हैं।आपको बता दे कि हमले में होटल के मालिक की भी मौत हो गई है।