
देश की मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Tennis Player Sania Mirza) अब खेल के बजाए अभिनय के क्षेत्र में भी उतर रही हैं । वे जल्द ही दर्शकों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाई देंगी। एक वेब सीरिज (Web Series) ‘एमटीवी निषेध अलोन टूगेदर’ (MTV Nishedh Alone Together) में सानिया दर्शकों के सामने नज़र आएंगी।
इस कार्यक्रम का प्रीमियर जनवरी में हुआ था। उसके बाद लॉकडाउन लग गया। इसके बाद अब इसे प्रदर्शित किया जा रहा है। इसे टीबी के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से बनाया गया है। इसमें सानिया मिर्जा कोरोना लॉकडाउन के दौरान युवा जोड़ों के सामने आई मुश्किलों के बारे में बताएंगी। इसमें टीबी को रोकने और उसकी दवा लेने के बारे में बताया गया है, साथ ही कोरोना पर भी बात की गई है। यह कार्यक्रम 5 भागों में नवंबर के आखिरी हफ्ते में एमटीवी इंडिया और एमटीवी निषेध के सोशल मीडिया हैंडल पर पेश होगा।