
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 23वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से हुआ। दोनों टीमों के बीच यह मैच चंड़ीगढ़ (Chandigarh) के महाराजा यदविंद्रा सिंह इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम (Maharaja Yadvindra Singh International Cricket Stadium) में खेला गया। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में हैदराबाद जीत दर्ज करने में सफल रही, जबकि पंजाब हार गई।
इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को दो रन से हार मिली। आखिरी ओवर में पंजाब को 29 रन चाहिए थे लेकिन शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा (Shashank Singh and Ashutosh Sharma) मिलकर 26 रन ही बना सके। उनादकट ने आखिरी ओवर में 3 छक्के खाए। इस मैच को जीतकर हैदराबाद सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज करने में सफल रही।