
डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर इस वक्त हर कोई नाराज़ दिखाई दे रहा है. इस फिल्म के किरदारों के लुक और कुछ डायलॉग्स को लेकर लोग नाराज़ नज़र आ रहे हैं. इसी के चलते फिल्म के कलाकारों (प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान) सहित पूरी टीम को दर्शकों द्वारा ट्रौल किया जा रहा है. वहीं रामानंद सागर द्वारा बनाए सीरियल ‘रामायण’ के लक्ष्मण यानि सुनील लहरी ने भी ‘आदिपुरुष’ में इस्तेमाल की गई भाषा पर अपनी नाराज़गी जाहिर की थी. सुनील ने इस फिल्म की कहानी से काफी निराश नज़र आए और उन्होनें फिल्म आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत को जमकर खरीखोटी भी सुनाई थी. अब कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘The Incarnation Sita’ को लेकर सुनील लहरी ने रिएक्ट करते हुए एक इंटरव्यू में कहा है कि सीता का किरदार निभाने के मामले में मुझे आलिया भट्ट से कोई खास उम्मीद नहीं है, लेकिन मुझे कंगना रनौत से पूरी उम्मीद है कि वह ‘आदिपुरुष’ जैसी गलती अपनी फिल्म में नहीं करेंगी. मेरे हिसाब से वह (कंगना) सीता के किरदार को बहुत ही अच्छे से पेश करेंगी. साथ ही उन्होंने यह चेतावनी भी दी, कि लोग संस्कृति के साथ छेड़छाड़ ना करें.
आपको बता दें कि कंगना रनौत निर्देशक अलौकिक देसाई की आने वाली फिल्म ‘The Incarnation Sita’ में सीता के किरदार में नजर आएंगी. सुनील लहरी के बयान पर कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रिएक्शन दिया है और हाथ जोड़ने वाले कई इमोजी बनाकर उन्होंने सुनील को टैग किया.
सुनील लहरी का इंस्टाग्राम पोस्ट जिसमें सुनील फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर अपने विचार रख रहे हैं.
https://www.instagram.com/reel/Ctp9IQeI74A/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==