कांग्रेस मुख्यालय में खुदकुशी

दिल्ली मेें 24 अकबर रोड पर स्थित कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarter) में एक खुदकुशी का मामला सामने आया है। यह घटना कांग्रेस मुख्यालय के सर्वेंट क्वार्टर में (Suicide in Servant Quarter) हुई है। एक कमरे का  दरवाजा अंदर से बंद था। उसे खोलने पर एक नौकर की लाश मिली। इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है कि उसने किस वजह से यह कदम उठाया। यह घटना रविवार की बताई जा रही है। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।