
पंजाब में ‘रेल रोको आंदोलन’ बंद कर दिया गया है (Stop train movement ends in Punjab)। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में (In protest of new agriculture laws) पंजाब के किसान पिछले लंबे समय से रेल पटरियो पर धरना दे कर बैठे हुए थे। आज पंजाब सरकार की अपील के बाद किसानों ने 15 दिनों के लिए अपने ‘रेल रोको आंदोलन’ को बंद करने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मांगी गईं तो वे फिर से धरना शुरू कर देंगे। यह फैसला आज किसानों के साथ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बैठक के बाद लिया गया। मालूम हो कि पिछले 52 दिनों से पंजाब में सभी रेलगाड़ियों का संचालन पूरी तरह से ठप्प पड़ा है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से पंजाब में रेलगाडियों का परिचालन फिर से शुरू करने का आग्रह किया है।