
भारत (India) के पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) इतिहास के सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। उनके हालात बेकाबू हैं और राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग चुके हैं। प्रधानमंत्री आवास के करीब प्रदर्शनकारी इकट्ठा हैं और उन्हें काबू करने में सुरक्षाबलों के पसीने छूट रहे हैं। इन सबके बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति बना दिया गया है। अब ऐसा माना जा रहा है कि अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं। ताजा घटनाक्रम में देश के पश्चिमी प्रांत में कर्फ्यू लगाया गया है। गाले में प्रदशर्नवाली जगह पर दो संगठनों के बीच हुई हिंसा में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज जारी है।
राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने संसद के स्पीकर को इस बात की जानकारी दे दी है कि प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्ति किया जा चुका है। स्पीकर महिंदा एबेवारदाना ने खास बयान जारी किया।