सोनू सूद ने साधा कंगना रनौत पर निशाना

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सोनू सूद (Bollywood actor Sonu Sood) लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करने के बाद सुर्खियों में आए थे। वो अभी तक जरूरतमंदों की मदद के लिए काम कर रहे हैं। यही कारण है कि उन्हें जरूरतमंदों का मसीहा कहा जाने लगा है। सोनू सूद ने बिना नाम लिए कंगना रनौत पर निशाना साधा है (Targeted Kangana Ranaut)। उनका कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री के ही कलाकार को इंडस्ट्री पर सवाल उठाते देखना काफी निराशाजनक है। कंगना रनौत कई बार बॉलीवुड इंडस्ट्री पर निशाना साध चुकी हैं, कभी नेपोटिज्म को लेकर तो कभी ड्रग्स को लेकर। कुछ समय पहले उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की यह कहते हुए आलोचना की थी कि इंडस्ट्री के 99 फीसदी लोग ड्रग्स लेते हैं। उनके इस बयान पर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी। इनमें जया बच्चन से लेकर हंसल मेहता तक कई हस्तियां शामिल थीं। वहीं अब इस सूची में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का नाम भी शामिल हो गया है। सोनू सूद का मानना है कि बॉलीवुड बाधाओं की वजह से बंटा हुआ है और इंडस्ट्री को जोड़े रखने वाली जंजीर गायब है। सोनू सूद ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर जारी मीडिया ट्रायल पर कहा- ‘जाहिर तौर पर मुझे इससे दिक्कत हुई, लेकिन मैं इंडस्ट्री के ही कुछ लोगों को इसके खिलाफ बोलता देख सबसे ज्यादा परेशान हुआ। ये वो इंडस्ट्री है जो सबके सपने पूरे करती है और अब, कुछ लोगों को इस पर उंगली उठाते देखता हूं, तो आप सोच ही सकते हैं कि हमें कितनी परेशानी होती होगी।