
बिहार (Bihar) के छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही (Suspected death in Chhapra due to poisonous liquor) है। जहरीली शराब पीने से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है। ये मौतें सारण के मशरक, मढ़ौरा, इसुआपुर और अमनौर प्रखंड में हुईं हैं। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 153 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। क्योंकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। छपरा सदर अस्पताल, पीएमसीएच और एनएमसीएच में मरीजों का इलाज चल रहा है।