
मणिपुर (Manipur) के नोनी जिले (Noni District) में एक रेलवे निर्माण (railway construction) स्थल पर हुए भूस्खलन (landslide) में मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को बढ़कर 24 हो गई। अब भी 38 लोग लापता हैं। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों के मुताबिक, तलाश और बचाव अभियान को तेज करने के लिए टुपुल में घटनास्थल पर बचावकर्मियों के और दलों को तैनात किया गया है। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने गुवाहाटी में बताया कि घटनास्थल पर सेना, असम राइफल्स, प्रादेशिक सेना, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दल तलाश अभियान जारी रखे हुए हैं।