
श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapakse) को मंगलवार को संसद छोड़ कर मजबुरन घर की तरफ रूख करना पड़ा। देश में गहराते आर्थिक सकंट (economic crisis) के बीच संसद में विपक्षी सदस्यों ने उनके खिलाफ नारे लगाए। श्रीलंका की संसद के सदस्य हर्षा डि सिल्वा ने ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया जिसमें दिखता है कि कुछ सांसद हाथों में तख्तियां लिए ” गोटा घर जाओ” (Gota Go Home) के नारे लगा रहे हैं।
द्वीपीय देश श्रीलंका पिछले कई महीनों से बढ़ती महंगाई का सामना कर रहा है और देश में ज़रूरी वस्तुएं खरीदने के लिए विदेशी मुद्रा खत्म हो गई है। ईंधन की कमी के कारण बिजली कटौती भी बहुत बढ़ गई है। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से आज संसद को बताया कि देश कंगाल हो गया है और आर्थिक संकट कम से कम साल के अंत तक रहने वाला है।
उन्होंने कहा कि श्रीलंका की इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) के साथ जारी बेलऑउट की बातचीत इस बात पर निर्भर करती है कि अगस्त में कर्जदाताओं के साथ कर्ज चुकाने के लिए शर्ते दोबारा कैसे निर्धारित होती हैं। विक्रमसिंघे ने कहा, “हम अब एक कंगाल देश के तौर पर बातचीत कर रहे हैं”
Ouch! This is how the arrival of #SriLanka President @GotabayaR to @ParliamentLK a few minutes ago ended: #GotaGoHome2022. Unplanned and never happened in the history. He had to get up and leave. pic.twitter.com/zuXiyQodAs
— Harsha de Silva (@HarshadeSilvaMP) July 5, 2022