
एक बच्चे का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों ने कुछ ऐसा दखा जो उन्हें पसंद नहीं आ रहा है। वीडियो में बच्चे को एक मनोरंजन पार्क (Amusement Park) में अकेले बैठकर झूला झूलते हुए दिखाया गया है। माता-पिता के बिना राइड पर बैठे अकेले बच्चे ने लोगों के दिमाग में बहुत सारे सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो को People मैगजीन के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया गया था। इसे अब तक 3.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो को सबसे पहले वायरल हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था।
वायरल वीडियो में बच्चा मनोरंजन पार्क की राइड पर अकेले बैठा देखा जा सकता है। वह बिल्कुल भी खुश नहीं लग रहा था। वह राइड को लेकर न तो खुश था और न ही घबराया हुआ था। वह बिना किसी भाव के साथ कोने में बैठा था।