गायक ‘रूप कुमार राठौड़’ का जन्मदिन

आज बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक और संगीत निर्देशक रूप कुमार राठौड़ (Roopkumar Rathod) का जन्मदिन है। उनका जन्म 10 जून 1973 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था। उनके पिता चतुर्भुज राठौड़ ध्रुपद (Chaturbhuj Rathod Dhrupad) के दिग्गज गायक थे। रूप ने छोटी सी उम्र में ही संगीत का दामन थाम लिया था। उन्होंने अपने संगीत जीवन की शुरुआत एक तबला वादक के रूप में की। उन्होंने कई नामी गायकों के साथ संगीत कार्यक्रमों में तबले पर संगत भी की। रुप को पार्श्व गायक के रूप में पहचान फ़िल्म ‘बॉर्डर’ के गीत ‘संदेशे आते हैं’ से मिली। उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में गाने गाए हैं। इसके अलावा ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘वीर जारा’ और ‘अनवर’ जैसी कई फिल्मों में संगीत भी दिया है। आगामी समय में उनकी आवाज और संगीत आने वाली कई फिल्मों में सुनाई देगा।