अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भीषण विस्फोट

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Capital Kabul) के पश्चिम क्षेत्र में में आज सुबह दो जगह विस्फोट हुए है। आंतरिक मंत्रालय ने अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल (Abdul Rahim Shaheed High School) के पास विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। इस धमाके से 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब बच्चे स्कूल के बाहर खड़े थे।

बताया जा रहा है कि एक धमाका ट्रेनिंग सेंटर पर हुआ, जबकि एक धमाका एक स्कूल के पास हुआ था। जानकारी के अनुसार हमला शिया समुदाय को निशाना बनाकर किया गया था। अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता आने के बाद वहां के हालात और ही खराब हो गए हैं।