5 दिसंबर को रिलीज होगा शहनाज गिल और एमसी स्क्वायर का गाना

बिग बॉस (Big Boss) में अपनी क्यूट हरकतों से मशहूर हुईं शहनाज गिल (Shahnaz Gill) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। शहनाज गिल सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी सक्रिय रहती है। हर कोई उनके पोस्ट और वीडियो का इंतजार करता है। उनके करोंड़ों फैंस के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खुशख़बरी सामने आई है। हाल ही में शहनाज गिल ने अनाउंसमेंट कर अपने फैंस को एक तोहफ़ा दिया है। वह हसल विजेता एमसी स्क्वायर (MC Square) के साथ अपना एक गाना लेकर आ रही है। इस खबर को सुनकर लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अब शहनाज और एमसी स्क्वायर के फैंस को इस गाने का इंतजार कर रहें हैं।

आपको बता दें कि इस गाने का पोस्टर और टाइटल रिलीज हो चुका है। जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस पोस्टर में शहनाज और एमसी स्क्वायर एक साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। अब इन दोनों की जोड़ी को फैंस ने रियल में खूब प्यार दिया है। इस गाने का टाइटल ‘घनी सयानी’ है। यह गाना 5 दिसंबर को रिलीज होगा। गाने का पोस्टर रिलीज होने के बाद फैंस एमसी स्क्वायर और शहनाज को एक साथ देखने के लिए बेताब हैं।