
एक कप कड़क चाय के साथ समोसे की गरमा गरम प्लेट- यह खासकर मूड लिफ्टर लगभग हर भारतीय घर में आम है। क्योंकि समोसे को कोई ना बोल ही नही सकता। और बरसात मे तो मानो यह हर भारतीय की जान हैं। इसीलिए मानसून के दौरान तो यह बहुत जरूरी है, हममें से ज्यादातर लोग जब भी घर जाते हैं तो स्वादिष्ट समोसे का स्वाद चखते हैं।
अब स्विट्ज़रलैंड (Switzerland) में एक स्नैक शॉप (snack shop) ने साधारण लेकिन स्वादिष्ट स्नैक बेचने की अपनी विचित्र मार्केटिंग (photo marketing) तकनीक से सोशल मीडिया पर लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर दिया है। नवनीत द्वारा ट्विटर (Twitter) पर शेयर किए गए इस पोस्ट में एक बैनर दिख रहा है, जिसमें लिखा है, “शर्माजी के स्पेशल समोसे। खाते खाते चरम आनंद आ जाए,” समोसे की कीमत 9.90 स्विस फ़्रैंक (लगभग 779 रुपये) है।
इस पोस्ट को 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और बहुत से कमेंट मिल रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने इंटरलाकेन रेलवे स्टेशन (Interlaken railway station) के बाहर दुकान के सामने ली गई एक विस्तृत तस्वीर (comprehensive visual) भी शेयर की है। इसमें एक और बोर्ड है जिसमें एक कप “चड्डीफाड़” चाय परोसने का वादा किया गया है!लोग पोस्ट से बहुत खुश है और मज़ेदार लाइनों पर हंसना बंद नहीं कर पा रहे हैं। कुछ ने यह भी बताया कि कैसे शर्मा उपनाम हर जगह सफलता और नवीनता का पर्याय (alternative) है।