
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) ऑनलाइन शॉपिंग (shopping online) में ठगी की शिकार हुई है। मीरा ने असकी जानकारी आपने सोशल मीडिया अकाउंट (social media accounts) पर एक पोस्ट के जरिए दी है, जिसमें उन्होंने अपनी ऑनलाइन शॉपिंग में हुई ठगी को लेकर खुलासा किया है।
उन्होंने हाल ही में ऑनलाइन एक स्लिंग फोन कवर ऑर्डर किया था ताकि वर्कआउट के दौरान उन्हें फोन के लिए अलग से बैग कैरी नहीं करना पड़े, लेकिन जब फोन कवर मिला तो वह डिस्प्ले पिक्चर जैसा बिल्कुल भी नहीं दिखता था। मीरा कहती हैं,’ मैंने स्लिंग फोन कवर ऑर्डर किया ठीक उसके उलट मुझे एक कमजोर प्लासटिक मिली। मुझे एक स्लिंग कवर की जरूरत थी, जिससे वर्कआउट के दौरान भी मैं अपना फोन इस्तेमाल कर सकूं, क्योंकि मेरे टाइट्स में जेब नहीं है।’