फीफा वर्ल्ड कप में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को दी मात

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में सऊदी अरब (Saudi Arab) ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए अर्जेंटीना (Argentina) को हरा दिया है। जिसके बाद सऊदी अरब में जश्न का माहौल है और एक दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। पाकिस्तान में भी जमकर इसे सेलिब्रेट किया जा रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद ट्वीट कर टीम को बधाई दी है। दरअसल, सऊदी अरब मुस्लिम बहुल देश होने के अलावा उन देशों में से एक है, जो पाकिस्तान को अधिकतम कर्ज और वित्तीय सहायता मुहैया कराता है। इस वजह से पाकिस्तान में जीत की खुशी मनाई जा रही है।

आपको बता दें कि किंग द्वारा पूरे सऊदी अरब में एक दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। बुधवार (23 नवंबर 2022) को स्कूल, कॉलेज, प्राइवेट से लेकर सरकारी संस्थान, जैसी तमाम चीजें बंद हैं। सऊदी अरब में इस तरह जोर शोर से जश्न मनाया जा रहा है मानो वर्ल्ड कप जीत लिया हो। सऊदी अरब ने अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीम को 2-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया है।