
सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोलीबारी करने के मामले में मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज करके कार्यवाही शुरु कर दी है. मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि पुलिस ने सलमान खान के घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर एक मोटरसाइकिल बरामद की है और उन्हें संदेह है कि हमलावरों ने इसी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया था. बांद्रा पुलिस अधिकारी के अनुसार, IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत ‘‘अज्ञात व्यक्ति’’ के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. अधिकारी ने बताया कि बांद्रा इलाके में स्थित ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर सीसीटीवी फुटेज में सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाते दिख रहे दो लोगों में से एक आरोपी के गुरुग्राम से होने का शक है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि ये शख्स हरियाणा में हत्या और डकैती की कईं घटनाओं में शामिल रह चुका है और मार्च में हुई गुरुग्राम स्थित व्यवसायी सचिन मुंजाल की हत्या के मामले में भी वॉंटेड चल रहा है.