
विश्व (World) के महान टेनिस खिलाड़ी (great tennis player) रोजर फेडरर (Roger Federer) ने शुक्रवार रात (23 सितंबर) अपना आखिरी टूर्नामेंट लेवर कप (Tournament Laver Cup) खेला। इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया। फेडरर के अंतिम मैच में उनके जोड़ीदार स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल रहे। अमेरिका (America) के फ्रांसेस टियाफो (Frances Tiafo) और जैक सॉक (jack sock) के साथ हुए मुकाबले में उन्हें 4-6, 7-6 (2), 11-9 से हार का सामना करना पड़ा।
वहीं इस मैच के बाद फेडरर की आँख से आँसू छलक पड़े। वह रोते नजर आए। टेनिस कोर्ट के बीच में खड़े होकर उन्होंने अपने दोनों हाथों को ऊपर उठाकर लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद वह सर्बिया के स्टार नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल से गले मिले और टेनिस को अलविदा कहा। राफेल नडाल समेत कई प्लेयर्स भी इसमें भावुक नजर आए।