
बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को पूरा एक महीना हो गया है। उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड स्टार्स लोगों के निशाने पर आ गए हैं। करण जौहर, सलमान खान, आलिया भट्ट समेत कई लोगों को सुशांत के फैन्स ने सोशल मीडिया पर खरी खोटी सुनाई। वहीं सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई हैं। सुशांत के निधन के एक महीना पूरा होने पर रिया ने सुशांत के लिए एक इमोशनल नोट सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया, जिसके बाद भी वो ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। वहीं हाल ही में रिया को सोशल मीडिया पर रेप और जान से मारने की धमकी (Rhea Chakraborty received rape and death threats) मिली है, जिसके बाद उन्होंने इस मामले में साइबर क्राइम (cyber crime) में गुहार लगाई है। रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने वह कमेंट दिखाया है, जिसमें उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी दी गई है।